रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान
बीगोद– क्षैत्र के सुरास ग्रामपंचात के पायरा के देवनारायण मंदिर परिसर मे सप्तमी बंधेज उधापन कार्यक्रम आयोजित हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप में एक्स एमएलए विवेक धाकड़ ने शिरकत की। इस अवसर पर बिजोलिया उप प्रधान कैलाश धाकड़ ,नगर पालिका मांडलगढ़ के कांग्रेस चेयरमैन प्रत्याशी अरुण व्यास, वाइस चेयरमैन जफर टांक, मांडलगढ़ उप प्रधान बीएल धाकड़, बड़लियास थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह, बीगोद थाना प्रभारी जसवंत सिंह, कांग्रेस नेता रफीक टांक, पार्षद दीपक नायक,
पंचायत समिति सदस्य युवराज सिंह, पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर धाकड़ ,पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी राधेश्याम धाकड़ ,पूर्व सरपंच गोपालपुरा शंकर धाकड़ ,धाकड़ युवा संगठन के पूर्व अध्यक्ष रामपाल धाकड़ ,बिजोलिया कांग्रेस मीडिया प्रभारी अर्जुन धाकड़,सुरास सरपंच भैरु लाल सालवी, बड़लियास सरपंच प्रकाश चन्द्र रेगर व आसपास के क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण आदि मौजूद थे ।ग्रामवासियों ने पूर्व विधायक विवेक धाकड़ एवं समस्त जनप्रतिनिधियों का माल्यार्पण कर ,साफा बंधन कर ढोल नगाड़ों से स्वागत किया। (फोटो कैप्शन– बंधेज कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण )फोटो प्रमोद कुमार गर्ग