रिपोर्ट अंकुर त्रिपाठी ibn24x7 news इटावा
इटावा:- जिले में मिक्स राईज़र ग्रुप के डाइरेक्टर सत्यम कुलश्रेष्ठ को बनारस फ़ैशन वीक में विशेष सम्मान 2019 से सम्मानित किया गया जिसका आयोजन बी. एच, यू. कैंपस में किया गया l
उन्हें ये सम्मान सामाजिक पहलुओं को आकर्षित बनाकर युवाओं से जोड़ने के लिए दिया गया,कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की संस्कृति को विविध वेश भूषा द्वारा दिखाया गया, एवँ मिक्स राईज़र के मॉडल्स अमन मिश्रा, उज्जवल कुशवाहा, अनुराग यादव, ओवेज़ ख़ान, तनिष् ने इटावा की संस्कृति को शानदार ढंग से प्रस्तुत किया l
वाराणसी से वापस आने पर इटावा स्टेशन पर सभी का भव्य स्वागत किया गयाl इस मौके पर सत्यम कुलश्रेष्ठ ने बताया कि ये सभी इटावा वासियों की जीत है जिनके साथ एवँ प्यार से उन्हें ये सम्मान मिला एवँ इटावा की संस्कृति सभी को नए रूप में अवगत हुई l
बधाई देने वालों में संस्थापक संजय आनंद, सुधीर कुमार, आर्ट डाइरेक्टर हिमांशु यादव, नृत्य विशेषज्ञ प्रशांत यादव, दीपक अग्निहोत्री, सागर,असित कुलश्रेष्ठ सन्नी, आदित्य, अमन शर्मा, रवि, उत्कर्ष कुशवाहा प्रमुख रहे l