Breaking News

जनमानस मे व्रत त्योहारों कि सत्यता का प्रमाण होगा विद्वत पंचांग – शिव प्रताप शुक्ल


गोरखपुर। सामाजिक संगठन युवा जनकल्याण समिति द्वारा संचालित भारतीय युवा जनकल्याण समिति के संचालक व प्रदेश अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय के नेतृत्व मे विगत एक सप्ताह से भारतीय विद्वत् महासंघ द्वारा निर्मित व्रत पर्व एवं तिथि पंचांग कैलेण्डर का जनमानस मे नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है.
इस दौरान भारतीय युवा जनकल्याण समिति के पदाधिकारियों व युवा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम संसद सदस्य राज्य सभा एवं पूर्व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भारत सरकार व मुख्य सचेतक राज्य
सभा श्री शिव प्रताप शुक्ल जी से उनके बेतियाहॉता आवास पर आशिर्वाद प्राप्ति हेतु मुलाकात किये तथा विद्वत् पंचाग भेट किये.
शिव प्रताप शुक्ल जी ने विद्वत् महासंघ द्वारा निर्णित पंचांग कैलेण्डर कि सराहना करते हुए कहे कि नेक कार्यों के क्रियान्वयन हेतु महासंघ के निर्माणकर्ता विद्वतजन और युवा समाजसेवियों को बहुत बहुत बधाई. विद्वत समाज के विद्वान सदैव ही जनहित के लिए कुछ अच्छे कार्यो मे रुचि दिखाते रहते है,जनता पंचांग प्रयोग से सरलता पूर्वक व्रतों व त्योहारों कि जानकारी प्राप्त कर सकते है.ऐसे पूनित व उपयोगी पंचांग समाज के लोगों के मन से व्रत से सम्बन्धित भ्रांतियों को दूर करेगा.
युवा समाज सेवी कुलदीप पाण्डेय पंचांग के निर्माण व कुछ विशेषता व उपयोगिता को बताते हुए कहा कि धर्म व आस्था कि रक्षा तथा जनमानस मे सत्य कि अलख जगाने मे विद्वत महासंघ के पदाधिकारियों द्वारा निर्मित पंचाग सहायक सिद्ध होता है,
इस दौरान मुख्य रुप से प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय, प्रदेश उपसचिव राजकुमार जायसवाल, गोरखपुर जिलाध्यक्ष राहुल मिश्रा,महानगर अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव, निर्वतमान गोरखपुर जिलाध्यक्ष नितिन श्रीवास्तव,संगठन मंत्री सत्येन्द्र कुमार, सूर्य प्रकाश पाण्डेय, संदीप राठौर, शशि सिंह, मनोज कुमार, आदि उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …