शाहजहांपुर – एसडीएम पुवायां ने सड़क पर घायल पड़े युवक को गाड़ी में बैठाकर सीएचसी में भर्ती कराया।
एसडीएम पुवायां ने सड़क पर घायल पड़े युवक को गाड़ी में बैठाकर सीएचसी में भर्ती कराया। उनकी मदद से घायल की जान बच गई। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
एसडीएम सौरभ भट्ट शनिवार को निरीक्षण के लिए खुटार जा रहे थे। रास्ते में गुटैया पुल के पास उन्हें एक युवक घायल अवस्था में पड़ा दिखाई दिया। उन्होंने तुरंत चालक ने अपनी गाड़ी रुकवाई और घायल को गाड़ी में लदवाया और आनन-फानन में उसे लेकर पुवायां सीएचसी पहुंचे। पूछताछ में घायल ने अपना नाम रामगोपाल निवासी पीलीभीत के थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव मनहिरिया बताया।
उसने बताया कि वह बाइक से कुछ सामान लेने खुटार क्षेत्र के गांव पकड़यिा हकीम में अपनी रिश्तेदारी में जा रहा था। रास्ते में सड़क हादसे में वह घायल हो गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल भेज दिया।
रिपोर्ट जितेंद्र कुमार कश्यप IBN24X7NEWS शाहजहांपुर