संवाददाता मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या
14/12/2020 मवई अयोध्या – विधानसभा क्षेत्र रूदौली के मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का एसडीएम ने निरीक्षण किया।
मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का एसडीएम विपिन कुमार सिंह ने विधानसभा 271 क्षेत्र रूदौली के बूथ न0 235,236 व 236 रौज़ागांव व 196 व 197 टाण्डा खुलासा का निरीक्षण किया।एसडीएम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सब कुछ ठीक मिला।बताया कि महिला मतदाताओ की प्रगति अच्छी पाई गई।