जिले में आए दिन उच्च अधिकारियों के व्यवहार में काफी कठोरता देखने को मिली जी हां बात कर रहे हैं बलिया जिले के बिजली विभाग के एसडीओ की प्राप्त सूचना के अनुसार ग्राम छिब्बी के प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए बिजली विभाग के ऑफिस पहुंचे जहां एसडीओ ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया, प्रधान प्रतिनिधि ने इस तरह की दुर्व्यवहार की सूचना जिलाधिकारी को दी और उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी के खिलाफ जरूर कठोरतम कार्यवाही की जाए अगर उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जाती है या फिर न्याय नहीं मिलता है तो लखनऊ के अधिकारियों से भी मिलेंगे और इस बात को उनके सामने रखेंगे।
रिपोर्ट वरुण चौबे IBN News ब्यूरो बलिया