बीगोद 3 दिसंबर— बीगोद पुलिस थाने के अंतर्गत किशनपुरा ग्राम के गोपी पिता गोकुल अहीर की पुत्री रेखा अ हीर प्रतिदिन की तरह सुबह स्कूल पढ़ने के लिए गयी। देर शाम तक घर पर नहीं लौटने पर परिवार वालों ने तलाश शुरू की। विद्यालय के छात्रों से भी जानकारी ली लेकिन पता नहीं चला अपहरण की शंका को देखते हुए बीगोद थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कर।

जांच बरूदनी चौकी प्रभारी रसीद जी को सौंपी। पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। संभावित जगह का पता लगा रही है।
रिपोर्ट प्रमोद गर्ग ibn24x7news बीगोद राजस्थान