Breaking News

चरागाह भूमि पर बजरी का अवैध स्टॉक जप्त किया

 

रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान

बीगोद्– उपखंड क्षेत्र के नाहरगढ़ सुरास मे चरागाह भूमि पर 290 टन अवैध बजरी का स्टाक जप्त कर कार्यवाही को अंजाम दिया। चरागाह भूमि का उपयोग बजरी को स्टॉक के लिये होने के बाबत में पूर्व तहसीलदार ने राजस्थान पंचायत राज नियम 165 के अनुसार कार्यवाही करने हेतु ग्राम विकास अधिकारी को लिखा गया था।

अधिकारी रेत बजरी का स्टॉक जप्त करते हुए व सामुदायिक भवन सुविधा के लिए बिजली का अवैध कनेक्शन

इसके अतिरिक्त बजरी का अवैध कारोबार करने वालों की सुविधा के लिए चरागाह भूमि पर सामुदायिक भवन से ग्राम पंचायत द्वारा दिए गए बिजली के अवैध कनेक्शन बाबत ग्राम तहसीलदार एवं विकास अधिकारीद्वारा पत्र लिखने के बावजूद आज तक पंचायत द्वारा बिजली आपूर्ति जारी है। तहसीलदार ने AEN,AVVNL बीगोद् को तुरंत बिजली के अवैध कनेक्शन कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। दूसरा ग्राम विकास अधिकारी विकास अधिकारी मांडलगढ़ के द्वारा आदेशित करने के बावजूद मौके पर उपस्थित नहीं हुआ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

सबका साथ-सबका सम्मान यही जीवन का आधार:राजेश भाटिया

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1 तथा ब्यापार …