Breaking News

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थानेदारों व लेखपालों के साथ कोरोना सुरक्षा हेतु किया बैठक।

रिपोर्ट योगेश श्रीवास्तव

 

गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी कोविड-19 प्रोटोकॉल का सही तरीके से अनुपालन कराने के लिए नगर क्षेत्र के राजपत्रित अधिकारियों थाना प्रभारियों व थानाध्यक्षों व लेखपालगणों के साथ एनेक्सी भवन सभागार में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि देश प्रदेश सहित अपने गोरखपुर जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है इसको नियंत्रित करने के लिए प्रदेश सरकार 10 मई सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है एवं कोरोना संक्रमित मिले व्यक्तियों के घर के आस-पास कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए उनके घर के आस-पास बांस बल्ली व बैनर लगाते हुए कंटेनमेंट जोन को इंगित करते हुए उस क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को आने जाने से रोका जाए जिससे कंटेनमेंट जोन को नगर निगम फायर ब्रिगेड या  संबंधित विभागों के कर्मचारियों द्वारा हाइपोक्लोराइट सल्यूशन से सेनिटाइज करने का काम किया जा सके यह तभी संभव है जब तक हमारे विभाग के राजपत्रित अधिकारी व थाना प्रभारी थाना अध्यक्ष अपने-अपने थाना अंतर्गत तथा राजस्व लेखपाल अपने-अपने हल्का के अंतर्गत बनाए गए कंटेनमेंट जोन में सही तरीके से अनुपालन कराएं जिससे कोरोना संक्रमण के चैन को तोड़ा जा सके इसका संबंधित अधिकारी व कर्मचारी अनुपालन कराना सुनिश्चित करें जिससे कोरोना संक्रमण से निजात पाया जा सके। बैठक में प्रमुख रूप से पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव नगर आयुक्त अविनाश सिंह सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

About IBN NEWS

Check Also

चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार –

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के …