Breaking News

मानवता की सेवा ही ईश्वर की सच्ची भक्ति हैः मोतीलाल गुप्ता

 

रिपोर्ट  मुराद बलबार IBN NEWS फरीदाबाद, हरियाणा

फरीदाबाद:तिगांव रोड़ स्थित शिरडी साई बाबा टेंपल सोसायटी ने 19 अप्रैल से प्रतिदिन कोविड मरीजों को जो घर में कोरन्टाइन हैं उनको उनके घर पर दिन और रात का निःशुल्क खाना उपलब्ध कराने का जो बीड़ा उठाया है उसको बखूबी अंजाम दिया जा रहा है संस्था द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे भोजन के पैकेट में दाल, चावल,सब्जी जैसी जरूरी और पौष्टिक चीजें शामिल की गई हैं | कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए भोजन की सेवा शुरु की है | कोविड मरीज जब तक स्वस्थ न हो जाएं तब भोजन मंगवा सकते हैं |

साईं धाम के संस्थापक डा.मोतीलाल गुप्ता ने कहा कि लोगों की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है | सेवा को परमों धर्म माना गया है | साईं धाम हमेशा से ही लोगों की सहायता करता आ रहा है और करता रहेगा | उन्होंने लोगोें से अनुरोध किया कि वे अपने आसपास के जरूरतमंद लोगों की सहायता करें |

 

आज जब देश कोरोना महामारी से पीड़ित है तो हम सबको एकजुट होकर इसका सामना करना है | समाज और परिवार की सुरक्षा इसी में है कि सभी लॉकडाउन का पालन करें संस्था प्रतिदिन 300-400 मरीजों के घर भोजन पहुंचा रही है | इस कार्य में शिरडी साईं बाबा टेंपल सोसायटी के स्टाफ मेंम्बर प्रिसिंपल बीनू शर्मा,सीमा गुलाटी, विकास राय,जय त्रिपाठी,विनोद शर्मा,जयदेव सिंह,भोला प्रसाद, जगदीष कपूर,किषोरी नन्दन, विक्रांत वर्मा,इन्दरजीत,गौरव, विकास आदि तथा कीचन स्टाफ इस नेक कार्य में अपना अमूल्य सहयोग दे रहे हैं |

 

और भी सामाजिक संस्थाओं और उद्योगपतियों को इस पुनीत कार्य में हाथ बंटाने को आगे आना चाहिए | क्योंकि जीव मात्र की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है तो आईये इस संकट कि घड़ी में ये संकल्प करते हैं कि कोई भूखा नां रहे उन्होंने कहा कि अगर कोई इस पुनीत कार्य में सहयोग करने की इच्छा रखता हो तो साईधाम मंदिर सेक्टर-86 में संपर्क कर सकता है साईं धाम ट्रस्ट भोजन के साथ-साथ मास्क और दवाईयां भी वितरित कर रहा है लॉकडाउन में भूखी गायों को चारा पंहुचाने का काम भी यह ट्रस्ट काफी समय से कर रहा है |

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हमारी संस्कृति में शामिल है बुजुर्गों का सम्मान:राजेश नागर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सेक्टर 8 स्थित सीनियर सिटीजन क्लब में विधायक राजेश …