कंबल वितरण कार्यक्रम में बोले हियुवा नेता, आमजन के हित में कार्य कर रही योगी सरकार।
गोरखपुर
गोरखपुर। बड़हलगंज के गढ़वारामपुर ग्रामसभा के महुआपर में शुक्रवार को हिन्दू युवा वाहिनी के वरिष्ठ नेता व प्रवक्ता रामलक्ष्मण ने गरीबों व निराश्रितों के बीच कंबल वितरण किया । इस दौरान 100 से अधिक लोगों को कंबल वितरित किया गया ।
अपने पैतृक गांव में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री रामलक्ष्मण ने कहा कि योगी सरकार आमजन के हित में कार्य कर रही है । गरीबों और निराश्रितों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए अलाव की व्यवस्था के साथ कंबल वितरण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है, तो वहीं खाद्यान्न की व्यवस्था भी सुनिश्चत कराई जा रही है ताकि कोई गरीब भूखे पेट न सो सके । सरकार की मंशा है कि जाड़े के कारण किसी भी गरीब के स्वास्थ्य तथा जान पर खतरा न आने पाये।
उन्होंने क्षेत्र के समाजसेवियों और आमजन से अपील करते हुए कहा कि गरीब एवं निराश्रित की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है, लिहाजा सभी को अपनी सामर्थ्य के अनुसार इस पुनित कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की जरूरत है । वैसे सरकार तो अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं व कार्यक्रम चला रही है । लेकिन सरकार और प्रशासन की भी एक सीमा होती है । जब तक उन कार्यक्रमों में आम जनता और समाज का एक बड़ा हिस्सा सहयोगी नहीं होगा ,तब तक गरीबों तक मदद पहुंच पाना संभव नहीं हो सकेगा । इसलिए आप सभी अपने अगल-बगल के गरीबों और निराश्रितों की मदद के लिए तहसील मुख्यालय से संपर्क करके उन्हें सरकारी योजना के तहत या स्वंय के खर्चे से भी उन तक गरम कपड़े और कंबल पंहुचा सकते हैं । इस दौरान मुख्य रूप से रेंगई प्रसाद, जितेन्द्र भारत, रूद्रदेव मिश्र, सन्तोष निषाद, अभय सोनकर, शुभम वर्मा , रवि प्रकाश गुड्डू, विनोद कुमार, विजय कुमार, मनोज कुमार, सुरेंद्र कुमार, सुनील, दीपक, टोनी, विवेक , सीताराम, रामसरन, रामदरश, मूलचंद, अवधविहरी, रामबिलास जायसवाल, रामानंद, परशुराम, कालिका प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहें ।