श्रावस्ती:-इकौना प्रभारी मंत्री रणबीर सिंह उर्फ धुन्नी सिंह के स्कोर्ट में चल रहे थानाध्यक्ष इकौना का वाहन बौद्ध परिपथ पर तहसील के निकट एक ट्रक की टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गया और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।उसमे बैठे थाना अध्यक्ष व उनके दो सिपाही हमराह गंभीर रूप से चोटहिल हो गए। प्रभारी मंत्री सहित अधिकारियों ने घायल वाहन चालक को निकलवा कर क्षेत्राधिकारी तारकेश्वर पांडे के साथ घायल को सीएचसी इकौना पहुंचाया गया । सीएचसी पर का0 साहिल गंभीर अवस्था में दवा इलाज के बाद सिर मे चोट अधिक होने की स्थिति मे चिकित्सक अभिषेक यादव ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया ।अन्य पुलिसकर्मी एवं थानाध्यक्ष का इलाज सीएचसी में हो रहा है । बुधवार को सुबह जिले के दौरे पर आए श्रावस्ती प्रभारी मंत्री रणवीर सिंह उर्फ धुन्नी सिंह के काफिले को स्कोर्ट कर थानाध्यक्ष इकौना अनिल दीक्षित अपने हमराह वाहन के साथ श्रावस्ती गेस्ट हाउस लेकर जा रहे थे। तहसील इकौना के आगे नारायणपुर बौद्ध परिपथ पर बलरामपुर से बहराइच की ओर जा रही 10 टायर ट्रक संख्या यूपी 42 / T50 86 जोरदार टक्कर मार दी । जिससे पुलिस वाहन के दाहिने साइड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और वाहन चालक कांस्टेबल साहिल शेख पुत्र मुनीर उम्र 26 वर्ष लगभग सिर में गंभीर चोट आने से घायल हो गया।वाहन चालक को गंभीर अवस्था में सीएचसी इकौना से जिला चिकित्सालय रेफर किया गया,जबकि वाहन में बैठे थानाध्यक्ष अनिल दीक्षित व कांस्टेबल मोहम्मद अख्तर, कांस्टेबल प्रदीप कुमार को भी हल्की चोटें आई है । जिनका इलाज सीएचसी मे हो रहा है । घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने सीएचसी पहुंचकर घायल पुलिस कर्मियो का हालचाल लिया गया । इस मौके पर सभी चौकी प्रभारी एवं थाना इकौना के सभी उपनिरीक्षक पुलिस जवान इस मौके पर सीएचसी में मौजूद रहे।
रिपोर्ट:-सूर्य कुमार”मन्नू” IBN News इकौना श्रावस्ती
