न्यूज अपडेट श्रावस्ती
श्रावस्ती:’ भिनगा विधानसभा के ब्लाक हरिहरपुरारानी में करीब दर्जनों गांव बाढ़ की कटान से पीड़ित है , इस समय नदी की तेज बहाव में खेत के साथ साथ गावो की कटने की प्रबल संभावना है इसके अतिरिक्त करीब दर्जनों गावो में भ्रमण कर सभी क्षेत्रवासियों का कुशल क्षेम जाना मैंने प्रशासन से भी बात की है उक्त गावो में नाव , बोल्डर पिचिंग , सड़कों की उच्चीकरण की व्यवस्था जल्दी से जल्दी करे इस अवसर पर प्रधान श्री ज्वाला
रिपोर्ट बैजनाथ यादव Ibn 24x 7 news श्रावस्ती