रिपोर्ट प्रमोद गर्ग IBN NEWS बीगोद, राजस्थान
बीगोद– कस्बे के मेन माकेर्ट, बस स्टैंड, बालाजी चौक सहित कस्बे मे श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण रामा उत्सव निधि धन संग्रह के तहत गांव में टोली बनाकर भक्तजनों से विचार विमर्श कर। सहयोग हेतु सम्पर्क किया।
यह अभियान जनवरी से प्रराम्भ हुआ जो15 फरवरी तक चलेगा। अधिक से अधिक राशि के लिये संपर्क किया जा रहा है। विचार विमर्श सहयोग मे महावीर बापना, श्याम लाल सुथार, सोहनलाल रूपेश सेन ,हिम्मत सिंह अर्जुन तेली आदि मौजूद थे। . .( फोटो कैप्शन- भक्तजन रामा उत्सव निधि के लिए सम्पर्क करते हुये )