रिपोर्ट देवब्रत ibn24x7news महाराष्ट्र

समाज सेवक, कवि व राजनीतिक विश्लेषक के रूप में अपनी पहचान बना रहे अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा.) के पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम दुबे ने देश मे पहली बार लव जेहाद, उसकी प्रक्रिया और उसके भयानक परिणामों के विषय पर अपनी कविता लांच करने का फैसला किया है ।
श्याम दुबे सितम्बर के पहले हप्ते में अपनी कविता अपने यूट्यूब चैनल साथ छोडूं ना तेरा – Page By Shyam पर रिलीज करेंगे जिसे शोसल मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से से देश को समर्पित किया जायेगा ।
इसकी जानकारी देते हुये श्याम ने बताया कि लव जेहाद धीरे धीरे देश को अधर्म और अन्याय के गर्त में ले जा रहा है, सुप्रीम कोर्ट ने भी स्वीकार किया है कि लव जेहाद होता है, लेकिन आज तक इस विषय पर किसी ने कुछ बोलना जरूरी नही समझा, इसलिये अब अपनी काव्य सीरीज के माध्यम से देश को इस भयानक बीमारी के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से इस कविता को रिलीज कर रहा हूँ ताकि नादान बच्चियों सहित उनके परिवारों को बर्बाद होने से बचाया जा सके ।