रिपोर्ट कंवलजीत सिंह ibn24x7news इंदौर
इंदौर। सोमवार को इंदौर के कलेक्टर आफिस परिसर में खड़ी एसपी की गाड़ी में सांप घुस गया। साँप कही से घूमता हुआ प्रशासनिक संकुल में आ पहुँचा था।
काफी देर तक साँप को गाड़ी से निकालने के लिए मशक्कत जारी रही। इस घटना से परिसर में कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल बन गया था। कौतूहलवश वहां लोग सांप को देखने जमा हो गए थे।