रिपोर्ट – अंकुर त्रिपाठी जिला ब्यूरो चीफ ibn24x7 news इटावा
इटावा :- इटावा जिले में फ़्रेंड्स कॉलोनी निवासी राजवीर सिंह यादव के घर मे साँप निकलने से मचा हड़कम्प। साँप की खबर पाकर लोगों का जमावड़ा लगने लगा। राजवीर सिंह यादव ने जीव जंतुओं पर काम कर रही संस्था स्कॉन सचिव वन्यजीव विशेषज्ञ संजीव चौहान को सूचना दी । उन्होंने वन विभाग को सूचना देकर अपने उपकरणों के साथ घटना स्थल पर पहुँचे। कड़ी मशक्कत के बाद साँप को सुरक्षित पकड़ा जा सका।
श्री चौहान ने बताया कि यह रेट स्नेक है और अपने भोजन चूहों की तलाश में शहरी क्षेत्र के घरों में आ जाते है। स्कॉन सचिव संजीव चौहान और उनके भाई राजीव चौहान लंबे समय से वन्य जीव सरंक्षण के क्षेत्र में लंबे समय से कार्यरत है है।
प्रभागीय निदेशक सत्यपाल के निर्देशन में रेट स्कॉन को उसके प्राकृतिकवास में सकुशल छोड़ दिया गया।