Breaking News

सामाजिक संस्था पहल ने रक्तदान शिविर में 44 यूनिट ब्लड एकत्रित किया

सामाजिक संस्था पहल ने रक्तदान शिविर में 44 यूनिट ब्लड एकत्रित किया

सिसवा बाजार-स्थानीय नगर परिषद स्थित केडिया धर्मशाला में आज सामाजिक संस्था पहल के द्वारा रक्तदान शिविर का उत्कृष्ठ आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी माननीय प्रमोद कुमार जी ने फीता काट कर शुभारम्भ किया। इस शिविर में जिला संयुक्त चिकित्सालय महराजगंज की टीम के सहयोग से कुल 44 यूनिट ब्लड संग्रहित किया गया। जिला चिकित्सालय टीम के डॉ अनिकेत रंजन ने बताया कि इस कोरोना काल मे अस्पताल के ब्लड बैंकों में रक्त की बहुत बड़ी कमी है, और जीवन रक्षा हेतु एक बड़े सहयोग के रूप में सामाजिक संस्था पहल ने आज एक बड़ा व सफल आयोजन किया है।


पहल संस्था के कर्मठ सचिव डॉ पंकज तिवारी जो इस कोरोना कॉल में फ्री दवाई, फ्री ऑक्सीजन वह तमाम ढेर सारी सुविधाएं देने के लिए लोगों में प्रसिद्ध है और आमजनमानस में एक देव तुल्य इंसान के रूप में छाये हुए है, बताया कि संस्था प्रायः सभी क्षेत्रों में सहयोग हेतु प्रयत्नशील रहती है, रक्तदान शिविर का यह तीसरा सफल चरण है! मैं स्वास्थ्य विभाग के जिला टीम, पहल संस्था के सभी सहयोगी, व समस्त रक्तदाताओं के प्रति टीम की तरफ से आभार ज्ञापित करता हु। इस शिविर में नवीन मद्धेशिया, मुशर्रफ अली,आशीष जायसवाल, शुभम शर्मा,अमजद अली,राकेश कुमार,सूरज शर्मा, रवि यादव,शिवेंद्र शाही,दीपक जायसवाल, आशीष जायसवाल, जितेंद्र मिश्रा,अनुराग रौनियार,आशुतोष अग्रवाल,दीपक मद्धेशिया, सूर्य प्रकाश पांडेय,अमित केशरी,विकास सिंह,कौशलेंद्र प्रताप सिंह,सत्यभान टिबरेवाल,आशुतोष सिंह विशेन,गोपाल यादव,दमनदीप सिंह सेठी,साहब सिंह सेठी,मनीष गौंड,लाल बाबू कुशवाहा,राधा टिबरेवाल,बदरुल हुदा,दयानन्द,शाद अली अंसारी,सुनील जायसवाल, लव कुश यादव  व तमाम अन्य ने रक्तदान किया  ।

आयोजन में पहल संस्था के अध्यक्ष ,एक अनुभवी समाज सेवी,पंडित अवधेश चौबे , पंकज तिवारी, विवेक चैरसिया, गोविंद सोनी, आलोक शर्मा, सत्य प्रकाश तिवारी, रोशनी केशरी, शुभ्रा जयसवाल के साथ साथ नीरज तिवारी, ब्राम्हण महासभा के जिला अध्यक्ष धीरज तिवारी, मनोज केशरी, शम्भु मद्धेशिया, नथुनी सिंह, कृष्णमुरारी सिंह उपस्थित रहे ।
फणीन्द्र कुमार मिश्र संवाददाता सिसवा बाजार

About IBN NEWS

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …