रिपोर्ट बी.आर.मुराद IBN NEWS फरीदाबाद
फरीदाबाद:एसजीएम नगर स्थित बी ब्लॉक की गली नंबर-4 में दा मेकऑवर नामक ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली सोनिया को मेकअप आर्टिस्ट में सुंदर आर्टिस्ट कार्य करने आर्टिस्ट से सम्मानित किया गया है | जिसमें जितेंद्र राजपूत व विनय कुमार के अध्यक्षता में एसआरएस टॉवर में एक शो का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में एक्टर निमृत कौर अहलूवालिया इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहीं हैं निमृत कौर ने सभी मेकअप आर्टिस्ट में सबसे सुंदर मेकअप आर्टिस्ट सोनिया को पहला अवार्ड देकर सम्मानित किया |
जिसमें सोनिया ने बताया कि मैने ब्यूटी पार्लर में कम से कम 5 साल से कार्य कर रही हूं और बहुत से कार्य जो ब्यूटी पार्लर का कार्य सीख भी रही हूं | जिसकी मेहनत का परिणाम मुझे टीवी चैनल कलर की एक्टर निमृत कौर ने आज मुझे ओर मेरी टीम मेकअप आर्टिस्ट का पहला अवार्ड मुझे देकर सम्मानित किया है और मेरी टीम को भी सम्मानित किया | मैं इसी तरह आगे भी अपनी मेहनत को बरकरार रखूंगी ताकि मैं ब्यूटी पार्लर के काम में मैं अपने परिवार व शहर का नाम रौशन करूंगी |-:सोनिया
हमने ये कार्यक्रम में टीवी चैनल कलर की एक्टर निमृत कौर अहलूवालिया को इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया था जिसमें उन्होंने हमारे स्टाफ में ट्रेनरों को आर्टिस्ट अवार्ड देकर सम्मानित किया है जिसमें सबसे पहला अवार्ड सोनिया वर्मा को गया है और दूसरा अवार्ड वीर व तीसरा अवार्ड पूजा को गया है |