Breaking News

एसपी नार्थ ने जिला पंचायत सदस्यों के साथ की बैठक।

रिपोर्ट सत्य प्रकाश यादव

गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के निर्देशन पर नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों के साथ गुलरिया थाने पर पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में अहम सहयोग करते हुए कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने में अपनी अहम योगदान दे जिससे अपराध व अपराधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जा सके। नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का सरोकार ग्रामीण क्षेत्रों से रहता है जहां हर तरह के व्यक्तियों को भलीभांति सदस्यगण जानते व पहचानते हैं किन-किन स्थानों पर अवैध तरीके से अवैध शराब कारोबार व अवैध खनन हो रहा है उस पर अंकुश लगाने के लिए सदस्यगणों की अहम भूमिका हो सकती है सभी सूचनाएं गुप्त रखी जाएंगी आप बेहिचक सूचना दे सकते हैं कुरूना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने सदस्यों से कहा कि बाहर से आने वाले प्रवासियों की सूचना तत्काल प्रशासन को दें जिससे आये हुए उक्त व्यक्ति का कोविड जांच कराया जा सके जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड संक्रमित मरीजों के बढ़ने से रोका जा सके अपने अपने क्षेत्रों में किसी भी व्यक्ति को बेवजह सड़कों पर ना घूमने दे अगर बहुत जरूरी हो तभी घरों से बाहर निकलने दें वह भी कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण रुप से पालन करते हुए। शासन प्रशासन का सहयोग करते हुए एक जिम्मेदार भारतीय नागरिक होने का दायित्व निर्वहन करते हुए कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने में अपना सहयोग व योगदान दें। इंस्पेक्टर गुलरिया विनोद अग्निहोत्री सहित अन्य संबंधित रहे मौजूद।

About IBN NEWS

Check Also

चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार –

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के …