Breaking News

डिजिटल माध्यम द्वारा भी अतिरिक्त कक्षाओं की विशेष व्यवस्था की हुई

 

रिपोर्ट  बी.आर.मुराद IBN NEWS फरीदाबाद, हरियाणा

फरीदाबाद:राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनएच नं-3 में प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा के निर्देशानुसार कोरोना के दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करते हुए बोर्ड की आगामी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए लो परफॉर्मर छात्राओं के हितार्थ विशेष पीटीएम का आयोजन किया गया | विद्यालय के प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि दसवीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाली सभी लो परफॉर्मर बालिकाओं के माता पिता को पीटीएम के संदेश पहले ही प्रेषित कर दिए गए थे ताकि वे समय पर पीटीएम में उपस्थित हो पाएं |

पीटीएम में आए हुए अभिभावकों को संबोधित करते हुए प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि अब परीक्षाओं में लगभग बीस बाइस कार्य दिवस ही मात्र है आप सब माता-पिता और हम सभी अध्यापक आपसी सहयोग से बहुत अच्छे परिणाम प्राप्त कर पाएंगे ऐसा मुझे और हमारे सभी अध्यापकों का विश्वास है | प्राचार्य ने अभिभावकों को बताया कि कोरोना काल में वे अपने बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए उन्हें प्रतिदिन विद्यालय में भेजना सुनिश्चित करें | विद्यालय में अतिरिक्त कक्षाएं भी लगाई जा रही है | कोई भी छात्रा स्लेबस से संबंधित कोई भी प्रश्न,चैप्टर या बोर्ड के पिछले प्रश्न पत्रों के बारे में सामूहिक और व्यक्तिगत समस्याओं का समाधान अपने अध्यापकों और प्राचार्य से पूछ सकती है यदि फिर भी कोई बालिका विद्यालय में अनुपस्थित रहती है तो हमारे अध्यापक अभिभावकों से संपर्क करके बालिका को फोन करके विद्यालय में उपस्थित होने के लिए कहेंगे। दूसरे प्री बोर्ड की परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के पश्चात पुनःआप लोगों के साथ बालिकाओं की प्रगति बारे विचार विमर्श किया जाएगा |

 

जो बालिकाएं अभी भी पढ़ाई में पिछड़ी हुई है उन पर हम विशेष ध्यान फोकस कर रहें है। इस बारे में पिछले दिनों से सभी अध्यापकों द्वारा अतिरिक्त कक्षाएं भी ली जा रही हैं पढ़ाई में पिछड़े बच्चों पर विशेष फोकस किया जा रहा है | ऐसे बच्चों को चिन्हित करके उन को पढ़ाने की और डिजिटल माध्यम द्वारा भी अतिरिक्त कक्षाओं की विशेष व्यवस्था की हुई है | मनचन्दा ने अभिभावकों से कहा कि वे बालिकाओं पर घरेलू कायों का अनावश्यक बोझ न डाले और आप के बच्चे क्या पढ़ रहे है, लिखने का भी अभ्यास कर रहे हैं, इन बातो को विशेष वरीयता से लें |

 

उन्होंने यह भी कहा कि आपकी कोशिश होनी चाहिए कि आप की बिटिया विद्यालय से अवकाश ना ले यदि अपरिहार्य कारणों से अवकाश लेने की जरूरत पड़ती है तो आप स्वयं अवकाश लेने के लिए संबंधित अध्यापक से मिलें | इस विशेष पीटीएम को सफल बनाने में प्राध्यापिका जसनीत कौर,शर्मीला,हेमा,सविता सहित समस्त प्राध्यापकों का विशेष सहयोग रहा | अभिभावकों ने विद्यालय के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे कोरोना गाइडलाइंस का अनुसरण करते हुए अपने बच्चों की पढ़ाई में कोई कमी नहीं आने देंगे |

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

सिद्धदाता आश्रम पहुंचे पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

बोले सुनता हूं कि आश्रम आने वालों की मन की मुराद पूरी होती है फरीदाबाद …