सिसवा बाजार-महराजगंज- सिसवा से निचलौल मार्ग पर सबया में बीती रात तेज रफ्तार अनियंत्रित डम्पर ट्रेक्टर को ठोकर मरते हुए एक घर मे घुस गया, गनीमत रही कि कोई चपेट में नही आया जब कि गृह स्वामी का हजारो का नुकसान हुआ है।
बताया जाता है कि बीती रात लगभग 10:30 बजे निचलौल से सिसवा की तरफ आ रही तेज रफ्तार डंपर गाडी संख्या UP 53 FT 2412 सबया से हेवती जाने वाली मुख्य चौराहे पर अनियंत्रित होकर रोड के किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली में ठोकर मारते हुए वीरेंद्र गुप्ता के घर में घुस गया, गनीमत रहा कि कोई हताहत नहीं हुआ, गृहस्वामी विरेंद्र गुप्ता का काफी नुकसान हुआ है, ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया।
रिपोर्ट अरविंद यादव ibn24x7news महाराजगंज