सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक डॉ मनोज कुमार पाण्डेय सहित जिलाध्यक्ष व कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन
रिपोर्ट अंजनी कुमार IBN NEWS रायबरेली
रायबरेली । केंद्र के किसान कानून के विरोध में लंबे समय से विरोध कर रहे किसानों के समर्थन में विपक्ष के कई दल लगातार उनके साथ होने का दावा कर रहे है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में अपनी वापसी कर रही समाजवादी पार्टी भी किसानों के समर्थन में लगातार सरकार को घेर रही है । सोमवार को समाजवादी के सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ प्रदेश के पूर्व मंत्री ने शहर के सुपर मार्केट में धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
दरअसल समाजवादी पार्टी ऐसा कोई भी मौका हाथ से नही जाने देना चाहती जिससे कि मौजूदा सरकार को कटघरे में खड़ा किया जा सके। इसी के चलते किसानों के समर्थन में सपा मुखिया अखिलेश यादव खुद भी मैदान में है। उनके ही दिशा निर्देश पर आज रायबरेली के सुपर मार्केट में सपा के सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने पूर्व मंत्री मनोज पांडेय की अगुआई में धरना प्रदर्शन किया।पूर्व मंत्री मनोज पांडेय ने कहा कि सरकार को अपनी हठधर्मिता छोड़नी चाहिए और किसानों की मांगों को मानना चाहिए। बुन्देलखंड से लेकर कई जिलों में किसानों ने आत्महत्या की है सरकार को शर्म आनी चाहिए । सरकार समर्थन मूल्य जरूर घोषित करती है लेकिन उसका लाभ बिचौलियों को मिलता है।