Breaking News

इधर एसएसपी और डीएम साहब जी मीटिंग चल रही थी उधर पीएमसीएच में ताबड़तोड़ फायरिंग हो रही थी

 

रिपोर्ट अमन सिंह IBN NEWS पटना

लॉकडाउन को लेकर पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह,पटना एसएसपी उपेन्द्र शर्मा समेत तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ बैठक , कोरोना महामारी को लेकर की गई बैठक,कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ना ही पहला मकसद , निजी वाहनों के परिचालन पर रहेगी रोक और

एयरपोर्ट,रेल यात्रियों को टिकट दिखाने पर जाने की होगी अनुमति आवश्यक सेवा के लिए ई-जिला प्रशासन करेगा पास जारी,ऑनलाईन के माध्यम से ई-पास किया जा सकता है अप्लाई ऑनलाइन ई-पास को डाउनलोड को दिया निर्देश । सुबह सात बजे से 11 बजे तक किराना दुकान मांस-मछली और दूध की दुकान भी सुबह सात बजे से 11 बजे तक खुलेंगे उसके बाद बंद होगा ।

डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि बेवजह घर से निकलने वाले पर कानूनी करवाई की जाएगी:

वही लॉकडाउन को लेकर पटना एसएसपी उपेन्द्र शर्मा ने कहा कि आम लोगों से सहयोग करने का किया अपील , लोगो के हित में है ये लॉकडाउन , सभी दुकाने बन्द रहेगा सिर्फ सुबह 7 बजे से 11 बजे तक सब्जी मंडी, किराना स्टोर और मांस-मछली की दुकान तक ही खुलेंगे , पुलिस से छुपकर नियम तोड़ने वाले पर होगी सख्त कारवाई , सबसे महत्वपूर्ण बात इस बार मॉर्निंगवॉक पर भी रहेगा रोक और 50 की संख्या में ही शादी समारोह में होंगे शामिल बैंड बाजा नही बजेगा ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

फरीदाबाद को विकसित करने में पंजाबी समुदाय का अहम योगदान:कृष्णपाल गुर्जर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है …