मध्यम आय वर्ग वाले अभिभावकों को मिलेगा लाभ
कम्पुटर प्रशिक्षण के लिए मेधावी छात्रों को मिलेगा छात्रवृत्ति
( बलिया ) शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीई) के तहत मिलने वाला निशुल्क शिक्षा का फायदा अब हर वर्ग के मेधावी बच्चों को मिल सकेगा। इंफोसॉफ्ट कंप्युटर एजुकेशन (अगरसण्डा गड़वार रोड) के प्रबंधक शफकत अली ने बताया कि इस छात्रवृत्ति योजना से उन मेधावी बच्चों को लाभ मिलेगा जो कम्पुटर की शिक्षा लेना चाहतें हैं और अभिभावक के कम आय की वजह से कम्पुटर की शिक्षा नहीं ले पाते हैं उन्हें इस योजना का भरपूर लाभ मिलेगा आपको बताते चलें की जो भी मेधावी बच्चे कम्पुटर प्रशिक्षण योजना में भाग लेना चाहें वो बच्चे इंफोसॉफ्ट कंप्युटर एजुकेशन (अगरसण्डा गड़वार रोड, सनबीम स्कूल के पास) कार्यालय पर संपर्क कर 20 फरवरी से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसका परीक्षा 21 फरवरी को गुरुकुल स्कूल (अगरसण्डा )पे संपन्न कराया जाएगा ।
रिपोर्ट वरूण चौबे IBN News ब्यूरो बलिया