रिपोर्ट रोहित गौतम ibn24x7news पीलीभीत
मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पीलीभीत। सुनगढ़ी थाना क्षेत्र में सौतेले पिता ने नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का प्रयास किया। किशोरी की मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ सुनगढ़ी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज करा कर घर जा रही मां बेटी के साथ आरोपी ने मारपीट भी की। मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
शराब के नशे में घर में घुसा
सुनगढ़ी इलाके की महिला ने बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है जिसके बाद उसने चार साल पहले दूसरी शादी की थी। उसका दूसरा पति नशे का आदि है और आए दिन घर में उसके और बच्चों के साथ मारपीट करता था जिसके कारण वो अपने बच्चों के साथ उससे अलग रहने लगी। महिला ने बताया कि वो मंगलवार रात काम करने गई थी तभी उसका पति शराब के नशे में घर में घुस आया और उसकी 15 साल की बेटी से छेड़छाड़ शुरू कर दी और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया किसी तरह से किशोरी उसके चंगुल से बच कर भाग निकली।
आरोपी गिरफ्तार
मां जब वापस आए तो तो लड़की ने उसको पूरी घटना की जानकारी दी जिसके बाद महिला अपनी बेटी को लेकर थाने पहुंची और थाने में आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 354,323 और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।