Breaking News

होली व पंचायत चुनाव में खलल डालने वाले के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई : एसएसपी क्राइम कंट्रोल ,विवेचना की गुणवत्ता एवं घटना का सही खुलासा करने पर दिया जाएगा जोर

IBN NEWS

गोरखपुर ब्यूरो
गोरखपुर। 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी नवागत एसएसपी दिनेश कुमार पी ने आज पदभार ग्रहण करने के बाद अधिकारियों के साथ बैठक की और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम शामिल होने के बाद शाम को पत्रकारों से रूबरू हुए और अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि होली महत्वपूर्ण त्यौहार है जनपद वासियों से अपील है कि होली पर्व हर्ष उल्लास के साथ मनाएं कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए 10 साल से कम उम्र के बच्चे और 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति भीड़ भाड़ वाले जगहों से जाने से बचे। रूट को चेक किया गया है ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी। सादे ड्रेस में भी पुलिस मौजूद रहेगी । पुलिस को मॉर्डनाइज व बेहतर पुलिसिंग पर ध्यान दिया जाएगा किसी भी जिले में पुलिस की पहली प्राथमिकता होती है कि क्राइम कंट्रोल रहे । विवेचना की गुणवत्ता पर फोकस रहेगा ।घटनाओं का सही खुलासा हो इस पर ध्यान दिया जाएगा। ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। पार्किंग स्थल पर गाड़ियों को खड़ी करने के निर्देश रहेंगे ट्रैफिक नियमों का पालन कराया जाएगा। पुलिस फोर्स को फिट रखने पर भी ध्यान दिया जाएगा होली व पंचायत चुनाव में खलल डालने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी चाहे वह किसी जाति धर्म या पार्टी का हो उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस के व्यवहार पर भी ध्यान दिया जाएगा जो अच्छा कार्य करेंगे उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा और गलत पाए जाने पर दंडित भी किया जाएगा । बीट पुलिसिंग की भी जांच की जाएगी आगे कहा कि चौकी इंचार्ज की सीयूजी नंबर एलाइट किए जाएंगे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …