अतिक्रमण करने वालों की अब खैर नहीं, अतिक्रमण करने वालों होगा चालान
रोड जाम के समस्या से जिले वासियों को मिलेगा राहत
जिले में अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर पुलिस अधीक्षक श्री विपिन टाडा के निर्देशन मे चलाए जा रहे सचल दस्ते द्वारा आज शहर में अतिक्रमण मुक्त कराने को अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत सचल दस्ते द्वारा सड़क के किनारे खड़ी कुल लगभग 50 से 60 गाड़ियों का चालान किया गया जो जिला न्यायालय के सामने और स्टेशन रोड मे खड़ी गाड़ियों का भी चालान किया गया यातायात प्रभारी सुरेश चंद्र द्विवेदी ने सड़क पर अतिक्रमण किए हुए दुकानदारों को भी यह निर्देश दिया गया की सड़क पर अतिक्रमण फैलाने का काम ना करें अन्यथा आपके दुकान के खिलाफ नोटिस के साथ-साथ सामान भी जब किए जा सकते हैं जिसकी सारी जिम्मेदारी संबंधित दुकानदार की होगी ।
बलिया के सभी सड़कें होंगी अतिक्रमण मुक्त, आए दिन जिले के लोग जाम से होते थे परेशान, स्टेशन रोड आर्य समाज रोड विजय सिनेमा रोड लोहपट्टी रोड गुदरी बाजार कासिम बाजार बलिया पुल के दोनों तरफ हर तरफ बलिया एसपी की नजर, सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण करने वालो खैर अब खैर नहीं ।
रिपोर्ट वरूण चौबे IBN News ब्यूरो बलिया