Breaking News

छात्र नेता सोशल मीडिया पर ‘सेविंग लाइफ ड्यूरिंग कोविड-19’ ग्रुप द्वारा पीड़ितों की कर रहे है मदद।

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। विश्वविद्यालय के छात्र नेता नारायण दत्त पाठक नेतृत्व मैं सोशल मीडिया पर ‘सेविंग लाइफ ड्यूरिंग कोविड 19’ द्वारा करोना काल जैसी संकटकालीन स्थिति में सोशल मीडिया के माध्यम से करोना से ग्रसित लोगों हर संभव मदद करने का प्रयास किया जा रहा है करोना पॉजिटिव लोगों से सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ कर उन्हें जिस प्रकार की भी मदद चाहिए होती है उसकी जानकारी तथा उन्हें प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है जैसे ऑक्सीजन सिलेंडर कहां मिलेगा कोविड अस्पताल कौन-कौन से हैं कोरोना पॉजिटिव होने पर क्या क्या करना है वैक्सीन कैसे मिलेगा आदि प्रकार की जानकारी और सुविधा प्रदान करने का कार्य
हमारी टीम द्वारा गोरखपुर मंडल के विभिन्न जिलों मैं कार्य किया जा रहा है क्योंकि हम युवा हैं समाज और देश के प्रति हमारी भी कुछ जिम्मेदारियां होती हैं गोरखपुर के विभिन्न क्षेत्रों में तत्काल प्रभाव से लोगों को मदद पहुंचाने का कार्य सूचना मिलने पर किया जा रहा है जिसमे गोरखपुर से प्रतीक त्रिपाठी सत्यम गोस्वामी विश्वनाथ पांडे अजय सिंह धर्मवीर पंकज यादव महेश्वर यादव। कुशीनगर से कार्तिक यादव अजय यादव राहुल प्रजापति। देवरिया से अनूप तिवारी हर्ष तिवारी विनोद यादव सूरज यादव। बड़हलगंज से अभिषेक वर्मा पृथ्वी वर्मा अभिषेक यादव सुधांशु तिवारी आदि के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से मदद करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है हमारी टीम का एक ही लक्ष्य है कि मानव एवं समाज हित के लिए जो भी योगदान हो पाए उसे पूरी निष्ठा के साथ समाज को समर्पित करने का प्रयास किया जा रहा है करोना संकटकालीन स्थिति मैं लोगों से अपील की जा रही किया जा रहा है कि वे अपने घर पर रहे घर से निकलने का प्रयास ना करें आपस में उचित दूरी बनाए रखें समय-समय पर सेनीटाइजर का प्रयोग करते रहें मार्क्स पहने आदि की अपील की जा रही है जिसे लोग सुरक्षित रहें स्वस्थ रहें और करोना से से संक्रमित ना हो ।

About IBN NEWS

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …