अगिआव ( भोजपुर ) बिहार शिक्षा परियोजना के तहत शैक्षणिक भ्रमण हेतु रतनाढ विद्यालय के छात्रों का परिभ्रमण दल रवाना किया गया। विद्यालय छात्रों के परिभ्रमण दल को रवाना
प्रधानाध्यापक मो निजामुद्दीन व पंचायत मुखिया विनोद चौधरी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर किया। इस अवसर पर रत्नाढ पंचायत मुखिया विनोद चौधरी ने कहा कि छात्रों का परिभ्रमण से बौद्धिक विकास होता है । साथ ही छात्रों के बीच वास्तविक शैक्षणिक माहौल में बदलाव के लिए शिक्षा के साथ-साथ परिभ्रमण भी अनिवार्य है।
इस योजना के तहत छात्रों को विद्यालय के माध्यम से इतिहास का एक बार फिर बौद्धिक विकास होता है ।शैक्षणिक परिभ्रमण दल रवाना किए।इस अवसर पर समिति सदस्य विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष विनय राम सहित अभिभावकगण एवं ग्रामीण भी उपस्थित रहे। परिभ्रमण में शिक्षक श्री चंद्रशेखर सिंह, राजू कुमार राय, गंगा राम चौधूरी के साथ आरजेएस आइडियल एजुकेशन सेन्टर के भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता के विनर सत्यम विद्यालय के छात्र छात्र शामिल थे।
रिपोर्ट अमरेन्द्र कुमार मिश्र IBN24X7NEWS भोजपुर