टेकनारायण कुमार यादव IBN NEWS की रिपोर्ट
जमुई चकाई। चारा घोटाले में सजायाफ्ता और रांची जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बिगड़ती तबीयत के बाद उनके समर्थकों मैं उदासी का माहौल है जैसे ही समर्थकों को यह खबर मिली कि लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब चल रही है उनकी किडनी में दिक्कत हो रही है।
इसके बाद चकाई छात्र राजद के प्रखंड अध्यक्ष लालू कुमार ललन ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को अपनी किडनी दान करने का फैसला लिया है।लालू कुमार ललन ने बताया कि लालू प्रसाद यादव लंबे समय से दीन दुखियों की आवाज रहे हैं। उन्हीं का प्रयास है कि आज दीन दुखियों के लिए हर जगह सम्मान मिलता है।ऐसे ने एक साजिश के तहत उन्हें चारा घोटाले में जेल में बंद कर दिया गया है। अच्छी चिकित्सा नहीं मिल पाने के कारण उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है। ऐसे में हम लोग के रहते अगर उनकी तबीयत खराब हो जाएगी तो हम लोग का जीवित रहने का कोई फायदा नहीं है। इसलिए उन्होंने निर्णय लिया है कि वह अपनी किडनी लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य की सलामती के लिए दान करेंगे। उन्होंने बताया इसके लिए उन्होंने राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और प्रदेश राजद कार्यालय को पत्र भी लिख कर दिया है। और उनके जवाब का इंतजार किया जा रहा है।