Breaking News

क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद व बंद क्रय केंद्र को तत्काल चालू करने हेतु जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपे

बलिया जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर के.डी सिंह ने पंचायती चुनाव कोरोना का के वजह से क्रय केंद्र प्रभावित हो रहा है परंतु आज समय की मांग है कि किसानों के हित का ध्यान देकर क्रय गति को पूरे जनपद में बढ़ाया जाए साथ चितबड़ागांव मार्केटिंग को क्रय केंद्र प्रभारी के वजह प्रभावित हैं तथा सोहाव ब्लाक खंड नारायनपुर (सराय उजियार) का केंद्र चालू किया जाए गेहूं पैदावार क्षेत्र के अनुसार चौरा, कथरिया मार्केटिंग केंद्र चितबड़ागांव मार्केटिंग केंद्र के क्रय क्षमता कम से कम दो- दो कांटा किया जाए! इसी संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा इस दौरान कमल देव सिंह, बृजेश सिंह ,गंगेश्वर सिंह ,कौशल सिंह आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट वरुण चौबे IBN News ब्यूरो बलिया

About IBNNEWSBALLIA

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …