Breaking News

विद्युत व्यवस्था सुधारने के लिए विधायक को सौप ज्ञापन।


रिपोर्ट अभिषेक चौबे

गोरखपुर। पाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत नेवास प्रधान प्रतिनिधि अखिलेश त्रिपाठी ने मंगलवार को सहजनवां विधायक शीतल पांडेय को गांव की विद्युत आपूर्ति को घघसरा विद्युत उप केंद्र से जोड़ने तथा जर्जर हो चुके तारों को बदलकर अंडरग्राउंड विद्युत आपूर्ति करने की मांग का पत्रक सौंपा। अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि हमारे गांव नेवास, कोटिया,मोहनाग,पूरवा भगवानपुर,निबियहवा चौराहा की विद्युत आपूर्ति संत कबीर नगर जिला के विद्युत उप केंद्र बखिरा से होता है। गांव में बिजली खराब हो जाने पर ग्रामीणों को उसे ठीक कराने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बता दे कि विद्युत आपूर्ति संतकबीरनगर के बखिरा उपकेंद्र से होता है जबकि यह गांव गोरखपुर जिले में पड़ता है और बिजली का बिल गोरखपुर जिले के घघसरा विद्युत उपकेंद्र पर जमा होता है। विद्युत आपूर्ति में गड़बड़ी होने पर इसे ठीक करने में कर्मचारी आनाकानी करते है ऐसे में ग्रामीण दोनों जिलो के बीच पीस कर रह जाते है। कई बार बखिरा सबस्टेशन से लाइट को काट दिया जाता है। इस समस्या को देखते हुए ग्राम सभा नेवास के प्रधानप्रतिनिधि अखिलेश त्रिपाठी ने सहजनवां के विधायक शीतल पांडे के आवास पर जाकर पत्रक सौप और ग्रामीणों की समस्या से अवगत कराया। इस पर विधायक ने इस समस्या का शीघ्र निस्तारण करने का आश्वासन दिया । इस मौके पर राजेश आर त्रिपाठी, उपेन्द्र त्रिपाठी, उमाशंकर, बलदेव शर्मा आदि मौजूद रहे।

About IBN NEWS

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …