संवाददाता – मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या
03/02/2021 मवई अयोध्या – रूदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर गन्ना लदी ट्राली पलटने से बड़ा हादशा होते होते बचा और नेशनल हाइवे जाम हो गया।
जानकारी के मुताबिक रुदौली कोतवाली की भेलसर चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर भेलसर चौराहा के ओवर ब्रिज के चढ़ान से पहले रौजागां चीनी मिल लेकर जा रहे ट्रेक्टर ट्राली के अचानक पलट जाने से राष्ट्रीय राजमार्ग जाम हो गया।घटना की सूचना लोगों ने चौकी प्रभारी भेलसर सन्तोष कुमार उपाध्याय को दी।सूचना मिलते ही भेलसर चौकी प्रभारी शन्तोष कुमार उपाध्याय तत्काल अपने हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर क्रेन मंगवाकर ट्रेक्टर को और गन्ना लदी ट्राली को किनारे करवाकर अवरुद्ध हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल करवाया।
इस सम्बंध में चौकी प्रभारी शन्तोष कुमार उपाध्याय ने बताया कि मंगलवार को लगभग 4 बजे गन्ना लादकर चीनी मिल रौजागांव जा रहे ट्रेक्टर ट्राली के अचानक राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलट जाने लम्बा जाम लग गया। जिसे क्रेन से ट्रेक्टर और गन्ना को हटवाकर अवरुद्ध राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को बहाल करा दिया गया है चौकी प्रभारी ने बताया इस घटना में ट्रेक्टर चालक सुरक्षित है।