संवाददाता – मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या
30/01/2021 अयोध्या – अयोध्या नगरी को स्वच्छ और सुंदर बनाने का दावा करने वाला नगर निगम अयोध्या व अन्य विभाग पूरी तरह से फिसड्डी साबित हो रहें हैं। नगर जगह-जगह लगाते गए शौचालय पूरी तरह से अव्यवस्था के शिकार हैं इसका उदाहरण राम की पैड़ी स्थित अहिल्याघाट के निकट लगे बरगद के पेड़ के पास लगा शौचालय और उसके आस-पास फैली गंदगी है। इस शौचालय में न तो बिजली कनेक्शन है और न ही सफाई व्यवस्था।
बताया जाता है कि इनमें वैसे तो ताले बन्द हैं लेकिन कुछ लोगों के पास चाभियां हैं जो स्वयं इसका उपयोग करते हैं लेकिन सफाई व्यवस्था ठीक नहीं है लोग बाहर ही चारों तरफ खुले में मल- मूत्र त्याग करते हैं। चारों तरफ गन्दगी फैली रहती है। ऐसे ही नगर क्षेत्र में लगाते गए अन्य शौचालयों की भी यही दुर्दशा है।
नगर निगम अयोध्या के अधिकारियों को नगर क्षेत्र के सभी शौचालयों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करानी चाहिए।