रिपोर्ट सिद्धार्थ तिवारी IBN NEWS फ़िरोज़ाबाद
फिरोजाबाद-समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओ द्वारा सपा एमएलसी डा. दिलीप यादव के नेतृत्व में गांव गांव ट्रैक्टर रैली निकाली गयी। एमएलसी ने बताया सात गांवों का दौरा कर रहे हैं बाकी और करेंगे
इस दौरान एमएलसी डा. दिलीप यादव ने बताया कि किसानों के हक के लडाई हम लोग लड़ रहे हैं जिस तरह से केंद्र ने काला कानून बनाया है बिल पास किया है। पूरी तरह से किसानों के विरोध में है किसानों का ये हक है। समाजवादी पार्टी प्रत्येक जिले में किसानों का समर्थन कर रही है जिसमें काला कानून वापिस हो, हमारी मांग है
किसानों की उपज है उसका जो मूल्य है उसका मूल्य मिलना चाहिये, हम लोग ट्रैक्टर की रैली निकाल रहे हैं पृथ्वीपुर से शुरू किया, नगला कल्याण, नगला सत्तू, फतेहपुरा पहुंचेंगे। हम लोगों का किसानों का संदेश है कि उनके साथ हैं काला कानून वापिस करायेंगे। समाजवादी पार्टी साथ है। बताया कि सात गांवों का कर रहे हैं जो अभी यह जारी हैै। केंद्र सरकार को काला कानून वापिस लेना ही पड़ेगा, किसान अपने हक की लड़ाई को सड़क पर है, समाजवादी पार्टी उनके साथ है