रिपोर्ट मृत्युंजय शुक्ला IBN News बलरामपुर
जिलाधिकारी ने किया निर्माणाधीन थारु संग्रहालय इमलिया कोडर ,महाराणा प्रताप थारु छात्रावास इमलिया कोडर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मदरहवा का औचक निरीक्षण
निर्धारित समयसीमा के भीतर निर्माण कार्य पूर्ण करें कार्यदाई संस्था
दिनांक 23 फरवरी 2021- जिलाधिकारी बलरामपुर श्रीमती श्रुति द्वारा लागत 50 लाख से ज्यादा निर्माण कार्यों के निरीक्षण के तहत महाराणा प्रताप थारू छात्रावास इमलिया कोडर, थारू जनजाति संग्रहालय इमलिया कोडर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मदरहवा का औचक निरीक्षण किया गया। थारू जनजाति के छात्रों हेतु निर्मित महाराणा प्रताप थारु छात्रावास के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा अभियंता यूपी सिडको को समस्त कार्य पूर्ण कर जल्द से जल्द हैंडओवर की कार्यवाही का निर्देश दिया गया।
थारु संस्कृति के संवर्धन एवं रखरखाव हेतु रुपए 19 करोड़ 74 लाख की लागत से निर्मित थारू संग्रहालय के निरीक्षण के दौरान अभियंता सीएनडीएस ने बताया कि कुल लागत के सापेक्ष ₹15 करोड़ की धनराशि प्राप्त हो गई है। जिलाधिकारी द्वारा अभियंता सीएनडीएस को निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया व निर्धारित समय समय अवधि के भीतर कार्य पूर्ण कर हैंडओवर की कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया । इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मदरहवा का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा करदाई संस्था यूपीआरएनएसएस के अभियंता को निर्धारित समय अवधि के भीतर कार्य पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा करदाई संस्था को मानक अनुरूप कार्य पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया गया।
इस दौरान डीएसटीओ संजीव कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी विजय बहादुर सिंह अपर सांख्यिकी अधिकारी रंजीत कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।