रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान
बिगोद– कस्बे में सोमवार श्री राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण हेतु समर्पण निधि के तहत स्वर्गीय श्री लक्ष्मण दास सिंधी द्वितीय पुण्यतिथि दिवस पर परिवार जनों ने 21111 रुपए व होलसेल व्यापारी गोपाल नुवाल ने 21000 रुपये का चैक समपिर्त किया।

समर्पण निधि अभियान में महावीर कुमार बापना, पप्पू सिंधी, श्याम लाल सुथार, सोहनलाल (खटवाड़ा) ,सांवरिया जाट, भेरूलाल (नयागांव), भैरू लाल तेली ,जसराज मेवाड़ा आदि मौजूद थे