Breaking News

पत्नी द्वारा की गई पति सर्वेश की हत्या का खुलासा आज स्वाट टीम और नगला खंगर टीम न किया

 

रिपोर्ट सिद्धार्थ तिवारी IBN NEWS फ़िरोज़ाबाद

थाना नगला खंगार का मामला था जहां 31/05/2021 की रात्रि को सर्वेश नामक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी जिसमें सभी आरोपी फरार चल रहे थे जिसका आज थाना नगला खंगार पुलिस और स्वाट टीम ने सनसनीखेज खुलासा किया मुकदमे में पत्नी सरोज ने अपने प्रेमी के साथ मिल गए अपने पति के हत्या कर दिए थे शादी के समय पति पत्नी के बीच उम्र का अंतर था एवं एवं उसके शराब पीने के बाद हो सके मारपीट करता था जिससे वह बन्दी लगाने की वजह से उसने यह खेल रच दिया पत्नी के अवैध संबंध भी इस घटना के मुख्य कारण है सर्वेश की पत्नी द्वारा अपने प्रेमी को फोन करके अपने घर बुलाया था

दोनों ने सर्वेश के मुंह पर तकिए रखकर गला दवाकर हत्या कर दी थी जिस पर पत्नी द्वारा अपने जेठ देवर और उनके लड़के के खिलाफ इस घटना की एफ आई आर दर्ज कराई थी जिसको आज स्वाट टीम एवं नगला खंगर पुलिस टीम ने अथक मेहनत और और ठोस सबूत के साथ बेगुनाहों को जेल जाने से बचाया। स्वाट टीम और नगला खंगर टीम द्वारा आज सरोज और उसके प्रेमी को गढ़िया पंचवटी के पास एक्सप्रेस वे के ऊपर से गिरफ्तार किया और दोनों को जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई

 

गिरफ्तार सुधा दोनों अभियुक्तों से पूछताछ करने पर मृतक की पत्नी सिरोही द्वारा बताया गया कि मेरी शादी वर्ष 2007 में 15 वर्ष की उम्र में कर दी गई थी उस समय मेरे पति की उम्र 33 वर्षों से और वह आए दिन शराब पीकर मेरे साथ मारपीट करता था और घर से बाहर निकलने व पड़ोसियों से भी बातचीत करने के लिए मना करता था जिसके कारण मैंने अपने प्रेमी गोलू के साथ मिलकर सर्वेश को मारने की योजना बनाई

 

योजना के तहत मैंने सर्वेश को करीब 11:00 बजे से 11:30 बजे कीमत फोन किया और अपने घर बुला लिया जहां हम दोनों ने योजनाबद्ध तरीके से मेरे द्वारा सर्वेश के हाथ लगाकर सर्वेश के द्वारा मुंह पर तकिया दबा दिया और फिर उसके द्वारा गला दबा दिया गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई मेरे और प्रेमी गोलू के बीच 8 माह से संबंध चल रहे हैं इसी मैं गांव के एक अन्य व्यक्ति भी पिछले 8 वर्ष से चमन है सर्वे द्वारा बताया गया कि राजेंद्र सिंह, दीवान सिंह, अनुज द्वारा मेरी मारपीट की गई थी जिसके कारण मैंने इन लोगों पर अपने पति की हत्या का आरोप लगा दिया

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया – शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अर्द्धसैनिक बलों द्वारा क्षेत्र में किया गया पैदल गस्त

Ibn news Team DEORIA सुभाष यादव आगामी त्यौहार व लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत शान्ति …