Breaking News

मण्डलायुक्त गोरखपुर ने जल जमाव के स्थिति को गभीरत्ता से लेते हुये लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो को लगायी कड़ी फटकार

रिपोर्ट ब्यूरो

दो दिनों के अन्दर सभी मोहल्लों से पानी निकलने की व्यवस्था की जाये: मण्डलायुक्त

 

गोरखपुर। मण्डलायुक्त रवि कुमार एन जी ने आयुक्त सभागार मे गोरखपुर महानगर के असुरन से मेडिकल कालेज मार्ग के विभिन्न मोहल्लों मे जल जमाव के स्थिति को गभीरत्ता से लेते हुये लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो को कड़ी फटकार लगाते हुये निर्देश दिया कि दो दिनों के अन्दर सभी मोहल्लों से पानी निकलने की व्यवस्था की जाये और कहीं भी जल जमाव की स्थिति न आने पाये यदि कहीं भी जल जमाव हुआ तो सम्बधित अधिकारी कड़ी कार्यवाही के लिये तैयार रहे।
उन्होने निर्देश दिया कि कहीं भी जल जमाव न होंने पाये इसके लिये विगत वर्षों मे हुये अधिकतम वर्षा को मानक बनाते हुये नालियां को बनाया जाये। उन्हांेने पार्षद बृजेश सिंह छोटू, राजेश तिवारी एवं अलोक सिंह बिशेन के द्वारा अपने अपने वार्डों मंे जल जमाव की स्थिति बारे मे अपनी बातों को मण्डलायुक्त के समक्ष रखा। मण्डलायुक्त ने मुख्य अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, मुख्य अभियन्ता नगर निगम और जल निगम एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिये कि तत्काल सभी अधिकारी मौके पर जाकर पार्षदांे के साथ स्थलीय निरीक्षण कर जल जमाव की समस्या के निस्तारण के लिये कार्यवाही करंे और यदि किसी प्रकार की मदद की आवश्यकता हो तो उन्हंे अवगत कराये। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन उनके द्वारा जल जमाव के समस्या के निराकरण की समीक्षा भी की जायेगी।

About IBN NEWS

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …