संवाददाता – मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या
✍️ ग्राम मुखिया श्रीमती किरन सिंह ने जनता के बीच रखा अपने पंचवर्षीय कार्यकाल का ब्योरा
15/02/2021 मवई अयोध्या – रुदौली विकास खंड क्षेत्र के ग्राम सभा अमराई गांव में रविवार को प्रधान प्रतिनिधि केसर सिंह ने अपने ही गांव में स्वागत समारोह आयोजित किया। जिसमें हज़ारों की संख्या में लोगों ने सहभागिता दिखाई।आयोजित कार्यक्रम में ग्राम प्रधान ने अपने गांव में किये गए 5 साल के कार्यो का रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच प्रस्तुत किया।
उन्होंने अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों की पत्रिका छपाई व समस्त ग्राम सभा वासियों के घर घर तक पहुंचाया। और कार्यक्रम के दौरान यह भी ऐलान किया। हमेशा जनता के बीच रहकर जनता की सेवा करता रहूंगा।ग्राम प्रधान ने ऐसी पत्रिका छपवा कर घर घर तक पहुंचाई तथा मौजूद सभी हजारों की संख्या में लोगों को वितरित भी किया।आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने समस्त मनरेगा मजदूरों को अंग वस्त्र देकर माल्यार्पण कर सभी का स्वागत किया।
तथा उपस्थित तमाम संभ्रांत लोगों को भी अंग वस्त्र व माल्यार्पण कर सभी का सम्मान करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।शायद यह जिले का अनोखा व विकास खण्ड रुदौली क्षेत्र के गांव अमराई गांव में यह एक तरह पहला और अनोखा कार्यक्रम था जो देखने को मिला।इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करके शायद ही कोई ऐसा प्रधान होगा जिसने अपना 5 साल के कार्य का रिपोर्ट कार्ड सीधे अपने गांव की जनता के बीच प्रस्तुत किया होगा।