गरियाबंद 22 नवम्बर 2019/जिला स्वास्थ्य समिति गरियाबंद के पुनर्रीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत टी.बी. रोग की रोगथाम एवं जागरूकता हेतु जिला चिकित्सालय गरियबंद से टी.बी. मुक्त प्रचार रथ को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ. नेतराम नवरत्न, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डाॅ. जी.एल. टण्डन ने हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया। टी.बी. मुक्त प्रचार रथ जिला मुख्यालय से निकलकर जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं विभिन्न गावों, ग्राम पंचायत, हाट-बाजारों से टी.बी रोग के लक्षण, जाॅच-उपचार, बचाव संबंधित संदेश देते हुये गुजरेगी।
टी.बी. प्रचार रथ का मुख्य उदेश्य जनसमुदाय के बीच टी.बी. बिमारी एवं जिले में संचालित टी.बी. कार्यक्रम से प्रदाय होने वाली सुविधाओं प्रति जन-जागरूक होकर टी.बी. मुक्त जिला की ओर अग्रसर हो। इस अवसर में जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी, डाॅ अमन हुॅमने एवं जिला कार्यक्रम प्रंबधक डाॅ. रीना लक्ष्मी लेंडिया एवं जिला क्षय केन्द्र एवं जिला चिकित्सालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित थे।
रिपोर्ट घासीराम पात्र ibn24x7news गरियाबंद, छत्तीसगढ़