Breaking News

बजरी रेट की मनमानी को लेकर टेक्टर मालिको ने दी चेतावनी आंदोलन की

 

रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान

बीगोद- कस्बे के भीलवाड़ा मार्ग पर भेरूनाथ मंदिर पर बजरी टेक्टर यूनियन ने ठेकेदार की मनमानी को लेकर बुधवार को सभी टेक्टर मालिको ने भैरुनाथ मंदिर परिसर में मुनीर लोहार की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक मे लीज धारक खिलाफ भेदभाव करने तथा मनमानी को लेकर नाराजगी प्रकट करते निंदा प्रस्ताव लिया ।

नाराजगी प्रकट की। लौहार ने कहा कि पहले भी बजरी परिवहन कर टेक्टर मालिक अपना पालन पोषण कर रहे थे। लेकिन लीज धारक ने टेक्टर की लोडिंग बन्द करने से सेकड़ो मजदूर बेकार हो गये।उनके सामने रोजी रोटी का संकट हो गया और बेरोजगार हो गए। कौरोना काल मे लोक डाउन मे कामकाज बंद है। आज सुबह सभी ने मंदिर परिसर में निर्णय लिया गया कि बजरी टेक्टरों की लोडिंग चालू करने व रॉयल्टी की नियमानुसार रेट फिक्स करने की मांग की।

 

समय रहते लोडिंग चालू व बजरी रेट फिक्स नही की सभी ट्रैक्टर मालिक मिलकर उग्र आंदोलन करेंगे।इस बैठक मे टेक्टर मालिक अमित खटीक, कुलदीप सिंह खाचरोल, बबलू लोहार ,सुनील खटीक ,मुरली धाकड़, वकील लुहार, छित्तर सिंह प्रतापपुरा आदि उपस्थित थे। (फोटो केप्सन– ट्रैक्टर मालिक वाजिब मांगो को लेकर विचार करते

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

फरीदाबाद को विकसित करने में पंजाबी समुदाय का अहम योगदान:कृष्णपाल गुर्जर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है …