भरथना 19 नवम्बर- तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी भरथना इन्द्रजीत सिंह की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। जिसमें मात्र 23 शिकायती प्रार्थना पत्र आये, लेकिन मौके पर एक भी प्रार्थना पत्र का निस्तारण नहीं हो सका।
समाधान दिवस में क्षेत्र के गांव भानपुर निवासी नरेन्द्र सिंह व हुकुम सिंह ने खरीदी गई भूमि पर कब्जा दिलाने, अलियापुरा गांव निवासी विजय सिंह ने ग्राम पंचायत द्वारा दिये गये शौंचालय बनाते समय गांव के नामजद द्वारा धमकाये जाने, मल्हौसी निवासी हिमांशु कुमार ने खाद के गढ्डों से नाजायज कब्जा हटाने, सैंर्फी निवासी जगदीश सिंह ने सेक्टर पर किये गये कब्जे को पुलिस मदद से हटवाये जाने, बुआपुरा निवासी शेर सिंह नायक सहित दर्जनों ग्रामीणों ने रामनगर-बुुआपुरा में होली दहन की जगह निश्चित करने, थरी निवासी अधिवक्ता सुनील कुमार त्रिपाठी ने पडियापुरा से साम्हों मल्हौसी मार्ग पर कटीली झाडियों को साफ कराने, बृजराज नगर निवासी श्याम बहादुर श्रीवास्तव ने बिजली कर्मचारी को 20 हजार रूपये बिल के देने के बाद जमा न करने, ग्राम प्रधान पिलखना अंजुल तोमर ने गांव पंचायत पर तीन नामजदों द्वारा अवैध कब्जा हटवाये जाने|
पत्तापुरा निवासी जोर सिंह ने गांव के ही दो नामजदों द्वारा निजी भूमि पर दबंगई के बल पर अवैध कब्जा किये जाने से रोके जाने सहित विभिन्न विभागों से 23 शिकायती प्रार्थना पत्र आये, जिनमें मौके पर एक का भी निस्तारण नहीं हो सका। उपजिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियांे केा प्रार्थना पत्रों के शीघ्र निस्तारण के आदेश दिये। इस मौके पर नायब तहसीलदार विशाल सिंह यादव, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक डा0 अमित दीक्षित, खण्ड विकास अधिकारी भरथना राजेश कुमार मिश्रा, अधिशाषी अधिकारी न0पा0प0 रामआसरे कमल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजदू रहे।
रिपोर्ट रजत तिमोरी ibn24x7news भरथना (इटावा)