Breaking News

तहसीलदार ने जन सुरक्षा पखवाडे के तहत कार्यवाही करते हुऐ दूकान एवं क्लिनिक सीज किये

 

रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान

बीगोद – गुरुवार को कस्बे मे माड़लगढ़ तहसीलदार सुरेंद्र सिंह चोधरी ने जन सुरक्षा पखवाडे़ के तहत कोरोना गाइड लाइन को लेकर निरीक्षण मे कुछ स्थानो पर कार्यवाही की। कार्रवाई में बीगोद कस्बे के भीलवाडा – रोड पर स्थित बिलाल अलमारी एवं आयरन की दूकान ,लजवान इन्जिनियरिंग कारखाना तथा चमन चौराहे पर एक प्राइवेट क्लिनिक झोला छाप बंगाली डाक्टर जगदीश अधिकारी के क्लिनिक सीज किया।

कस्बे के मार्गों मे अनाउंसमेन्ट कर कोरोना को लेकर सोशल डिस्टेसिग, मास्क लगाने, कफ्यू का पालन करने, घर मे रहने के लिये जागरुक किया।सब्जी विक्रेताओं को गली मोहल्लों मे घुम घुम कर सब्जी बेचने के लिए कहा।सात लोगो के कोरोना गाइड लाइन की पालना नही करने पर चालान बनाये। चालान से कुल 11300 रूपये वसूले। बस स्टैंड पर दुपहिया वाहनों वाले , फालतू घूमने वाले, चार पहिया वाहन वालो को रोककर पूछताछ कर सख्ती बरती। बसस्टेंड पुलिस जाप्ता तैनात था। (फोटो केप्सन– अधिकारी कस्बे में बंगाली क्लीनिक, कारखाने, दुकाने को सीज करते)

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …