Breaking News

ताल में ज़हरीला पदार्थ डालने को लेकर मछली पालक कर्ता और ग्रामीणों के बीच तनाव।

रिपोर्ट अभिषेक चौबे

 

गोरखपुर। सहजनवां थाना क्षेत्र के आदर्श पुलिस चौकी घघसरा के अन्तर्गत ग्राम कुसम्हाखुर्द में  11 जून 2021 शुक्रवार की सुबह मछली पालनकर्ता  द्वारा ताल के पानी में मछली पकड़ने के लिए जहरीला पदार्थ प्रयोग करने को लेकर, उनके तथा ग्रामीणों के बीच  भारी तनाव बढ़ गया । मौके पर पहुंची मुकामी पुलिस मामले को किसी तरह शांत कराया । मिली जानकारी के अनुसार-घघसरा निवासी अंबरीश  सिंह द्वारा ग्राम कुसम्हाखुर्द के समीप ताल में  मछली पालन किया गया है । गुरुवार से ही उसमें मछली पकड़ने का कार्य किया जा रहा है ।  शुक्रवार को  मछली पकड़ने का नया तरीका अपनाते हुए, उनके द्वारा ज़हरीला  पदार्थ  प्रयोग किया गया । इस बात की जानकारी होने पर ग्रामीण भड़क गए और दोनों पक्ष के बीच टकराव की स्थिति आ गई और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये। मौके पर पहुंची मुकामी घघसरा किसी तरह मामले को संभाला । दोनों पक्षों को चौकी पर ले गई । ग्रामीणों का तर्क था कि- पानी में घुले जहरीला पदार्थ से हमारी मवेशियां बीमार कर सकती है । क्योंकि उसी पानी में बैठने जाती हैं । दूसरी तरफ मछली पालक कर्ता अंवरीश सिंह का तर्क था कि छोटी मछलियां पकड़ में नहीं आती है इस लिए ज़हरीले पदार्थ का प्रयोग करना पड़ता है । उक्त संदर्भ में जब उपजिलाअधिकारी सहजनवा सुरेश राय से बात की गई तो उन्होंने कहा कि-  ताल के पानी में जहरीला पदार्थ प्रयोग नहीं किया जा सकता है । यदि ऐसा किया गया तो उसकी जांच होगी । इस मामले में थाना अध्यक्ष सहजनवां दिलीप कुमार पांडेय ने कहा कि- मछली पालक द्वारा,पानी में  जहरीला पदार्थ प्रयोग करने को लेकर विवाद हुआ है । अभी किसी पक्ष द्वारा तहरीर नहीं दी गई है ।

About IBN NEWS

Check Also

मवई अयोध्या – प्रख्यात सिद्ध पुरुष बाबा नेवलदास की तपोस्थली उमापुर स्थित समाधि की चौखट पर हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने टेका माथा

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या – दिनांक 15 अप्रैल 2024 को पटना हाईकोर्ट के …