ब्यूरो रिपोर्ट सत्यम सिंह IBN NEWS अयोध्या
व्यापारियों के द्वारा जिलाधिकारी के निर्देशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। कुमारगंज कस्बा के व्यापारी भी कोविड-19 महामारी को हल्के में लेते हुए दिखाई दे रहे हैं व्यापारी भी अपनी दुकानदारी चलाने में व्यस्त दिखाई दे रहे हैं। व्यापारियों के द्वारा भी मास्क का उपयोग सही तरीके से नहीं किया जा रहा है। साथ ही ग्राहकों के द्वारा मास्क का उपयोग नहीं किया जा रहा। व्यापारी पैसों की लालच में कस्बा कुमारगंज सहित ग्रामीण क्षेत्र को कहीं बड़ी मुसीबत में ना डाल दे।
दुकानों पर सैनेटाइजर का उपयोग नहीं किया जा रहा है। खुलेआम ग्राहकों को सामान वितरित किया जा रहा है। कपड़ा व्यवसायियों के द्वारा खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। कपडों की दुकानों पर सबसे ज्यादा भीड़ देखी जा सकती है।
जो कि ग्रामीण अंचलों से आ रही हैं। इनमें कई वह मजदूर है जो पलायन कर गांवों में शादी विवाह समारोह में आ रहे हैं किसी भी प्रकार की कोई सोशल डिस्टेंसिंग का उपयोग नहीं किया जा रहा। एक दुकान पर करीबन 20 से 30 लोगों की भीड़ एक साथ कभी भी देखी जा सकती है।