अनूपपुर – कोतवाली ने वर्षों से पहले लूट और मारपीट करने वाले आरोपी तारीक खान उम्र 24 पिता ताज मोहम्मद निवासी वार्ड नंबर 15 थाना धनपुरी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है,तारीक खान ने वर्षों पहले कोतवाली क्षेत्र में लूट और मारपीट की घटना को अंजाम दिया था जिसके बाद फरार चल रहा था पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी ,15 दिसंबर को सफेद रंग की स्कार्पियो नंबर एमपी 18 सी 7203 के साथ सोने की चेन व अंगूठी के साथ तारीक खान को गिरफ्तार किया गया था जहां से उसे पुलिस रिमांड में लिया गया,आरोपी पर आईपीसी की धारा 294, 365 ,394 ,506 के तहत मामला दर्ज किया गया था, पुलिस ने 17 दिसंबर को न्यायालय में आरोपी को पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
अग्रिम जमानत पर है तीन आरोपी
तारीक खान के सहयोग के रूप में अपराध में शामिल हुए श्रेय जैन पिता ज्ञानेन्द्र जैन दानिष अंषारी व हर्षल तिवारी पहले ही हाईकोर्ट से आग्रिम जमानत पर है पुलिस ने विवेचना करते हुए तारीक को गिरफ्तार किया था।