रिपोर्ट बी. आर. मुराद IBN NEWS फरीदाबाद,हरियाणा
फरीदाबाद:पुलिस चौकी अनखीर ने महिला के साथ रेप करने वाले आरोपी को दिल्ली के नजफगढ़ इलाके से धर दबोचने में सफलता हासिल की है | आरोपी ने थाना सूरजकुंड एरिया में रहने वाली महिला के साथ बलात्कार करने की वारदात को अंजाम दिया था | जिस पर आरोपी के खिलाफ थाना सूरजकुंड में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी | पुलिस को विशेष सूत्रों से सूचना मिली कि आरोपी दिल्ली के नजफगढ़ एरिया में घूम रहा है | अनखीर पुलिस चौकी प्रभारी ने तुरंत टीम तैयार कर बताई गई जगह पर छापेमारी की |
जैसे ही पुलिस टीम आरोपी को पकड़ने के लिए परावत रोड कश्मीरी कॉलोनी नजफगढ़ दिल्ली पहुंची तो आरोपी पुलिस को देख कर पास के खेतों में भागने लगा जो पुलिस टीम ने आरोपी को खेतों में ही धर दबोचा | प्रभारी पुलिस चौकी ने बताया कि आरोपी वीरू पीछे से बुलंदशहर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है जो कि फिलहाल दिल्ली के नजफगढ़ एरिया में किराए पर रह रहा है | आरोपी की अनखीर एरिया में रहने वाली 25 वर्षीय महिला के साथ दोस्ती हो गई थी | आरोपी ने दोस्ती का गलत फायदा उठाते हुए महिला के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया था | प्रभारी पुलिस चौकी ने बताया कि आरोपी वारदात के बाद पुलिस से बचने के लिए बार-बार जगह बदल रहा था | पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जिला जेल नीमका भेजा है |