संवाददाता रूप नरायण यादव IBN NEWS कैसरगंज बहराइच
आखिर क्यों बार-बार क्षतिग्रस्त हो रहा है संजय सेतु पुल घाघरा घाट
जनपद बहराइच और बाराबंकी की सीमा पर स्थित संजय सेतु पुल का रविवार को दोपहर में जॉइंट टूट गया| इसमें दोनों ओर से वाहनों आवागमन ठप हो गया ,लगभग 2 घंटों प्रयास के बाद तकनीकी टीम द्वारा जॉइंट बदलने का काम शुरू किया गया| इस दौरान करीब 6 किलोमीटर लंबी वाहनों की कतारें लग गई व्यवस्था को संभालने में पुलिस प्रशासन के पसीने छूट गए| थाना क्षेत्र जरवल रोड के घाघरा नदी पर लगभग 900 मीटर लंबा संजय सेतु पुल बना है|
इस पुल से होकर लखनऊ गोंडा बलरामपुर बहराइच व अन्य जिलों के लोग वाहनों से आते जाते हैं| दोपहर को जांच में तकनीक टीम को जॉइंट टूटने की जानकारी मिलने के तत्पश्चात दोनों ओर से वाहनों को रोक दिया गया |जिससे छोटे बड़े वाहनों की लंबी कतारें लग गई वाहनों के बेतरतीब खड़े हो जाने से आपातकालीन सेवा दे रहे एंबुलेंस और तीमारदारों की को काफी परेशानियां उठानी पड़ी|
जाम में फंसी एंबुलेंस यूपी 32 बिजी 7489 के एमटी आनंद शुक्ला से बात करने पर बताया गया कि उनका पेशेंट बहुत सीरियस है उसको बहराइच जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है किंतु जॉइंट टूटने की वजह से वह करीब डेढ़ से 2 घंटे तक जाम में फंसे रहे|पुलिस प्रशासन के काफी मशक्कत करने के बाद बेतरतीब खड़े वाहनों और जाम पर काबू पाया गया, ज्वाइंट रिप्लेसमेंट का कार्य चलता रहा| ज्वाइंट रिप्लेसमेंट मेंट का कार्य कर रहे लोगों से बात करने पर यह जानकारी प्राप्त हुई कि अभी तक कोई एनएचएआई का अधिकारी वहां पर नहीं पहुंचा है|